The City of Yehowa

Confessions

  1. मैं बुराई से नहीं डरूंगा

  • भजन संहिता 23:4
    "मैं मृत्यु की अंधेरी घाटी से गुजरते भी नहीं डरुँगा, क्योंकि यहोवा तू मेरे साथ है। तेरी छड़ी, तेरा दण्ड मुझको सुख देते हैं।"

  1. यहोवा मेरी प्रार्थनाएँ सुनता है

  • भजन संहिता 116:1-2
    "जब यहोवा मेरी प्रार्थनाएँ सुनता है यह मुझे भाता है। जब मैं सहायता पाने उसको पुकारता हूँ वह मेरी सुनता है: यह मुझे भाता है।"

  1. परमेश्वर मेरी सामर्थ है

  • भजन संहिता 121:1-2
    "मैं ऊपर पर्वतों को देखता हूँ। किन्तु सचमुच मेरी सहायता कहाँ से आएगी? मुझको तो सहारा यहोवा से मिलेगा जो स्वर्ग और धरती का बनाने वाला है।"

  1. परमेश्वर मुझे बलवंत बनाता है

  • भजन संहिता 138:3
    "हे परमेश्वर, मैंने तुझे सहायता पाने को पुकारा। तूने मुझे उत्तर दिया! तूने मुझे बल दिया।"

  1. परमेश्वर मुझे मुसीबत से बचाता है

  • भजन संहिता 138:7
    "हे परमेश्वर, यदि मैं संकट में पडूँ तो मुझको जीवित रख। यदि मेरे शत्रु मुझ पर कभी क्रोध करे तो उन से मुझे बचा ले।"

  1. परमेश्वर मेरे घावों को चंगा करता है

  • भजन संहिता 147:3
    "परमेश्वर उनके टूटे मनों को चँगा किया करता और उनके घावों पर पट्टी बांधता है।"

  1. परमेश्वर मेरा सहायक है

  • भजन संहिता 121:1-2
    "मैं ऊपर पर्वतों को देखता हूँ। किन्तु सचमुच मेरी सहायता कहाँ से आएगी? मुझको तो सहारा यहोवा से मिलेगा जो स्वर्ग और धरती का बनाने वाला है।"

  1. मेरी आत्मा परमेश्वर में आनंद पाती है

  • भजन संहिता 35:9
    "फिर तो यहोवा मैं तुझ में आनन्द मनाऊँगा। यहोवा के संरक्षण में मैं प्रसन्न होऊँगा।"

  1. परमेश्वर मेरे सपनों को पूरा करेगा  -  भजन संहिता 37:4

  • "यहोवा की सेवा में आनन्द लेता रह, और यहोवा तुझे तेरा मन चाहा देगा।"

  1. परमेश्वर मेरी सामर्थ है

  • भजन संहिता 37:39
    "यहोवा नेक मनुष्यों की रक्षा करता है। सज्जनों पर जब विपत्ति पड़ती है तब यहोवा उनकी शक्ति बन जाता है।"

  1. परमेश्वर मेरे कदमों को सथिर करता है

  • भजन संहिता 40:2
    "
    यहोवा ने मुझे विनाश के गर्त से उबारा। उसने मुझे दलदली गर्त से उठाया, और उसने मुझे चट्टान पर बैठाया। उसने ही मेरे कदमों को टिकाया।"

  1. परमेश्वर हमेशां मेरे जीवन में मौजूद है

  • भजन संहिता 46:1-2
    "
    परमेश्वर हमारे पराक्रम का भण्डार है। संकट के समय हम उससे शरण पा सकते हैं।"

  1. परमेश्वर मुझे हमेशा मार्गदर्शन करते रहेंगे

  • भजन संहिता 48:14
    "
    सचमुच हमारा परमेश्वर सदा सर्वदा परमेश्वर रहेगा। वह हमको सदा ही राह दिखाएगा। उसका कभी भी अंत नहीं होगा।"

  1. परमेश्वर मेरी प्रार्थनाएं सुनता है

  • भजन संहिता 55:16
    "
    मैं तो सहायता के लिए परमेश्वर को पुकारुँगा। यहोवा उसका उत्तर मुझे देगा।"

  1. परमेश्वर मेरे घावों को चंगा करता है

  • यिर्मयाह 17:14
    "
    हे यहोवा, यदि तू मुझे स्वस्थ करता है, मैं सचमुच स्वस्थ हो जाऊँगा। मेरी रक्षा कर, और मेरी सचमुच रक्षा हो जायेगी। हे यहोवा, मैं तेरी स्तुति करता हूँ।"

  1. परमेश्वर हमेशां मुझे बचाता है

  • भजन संहिता 55:16
    "
    मैं तो सहायता के लिए परमेश्वर को पुकारुँगा। यहोवा उसका उत्तर मुझे देगा।"

  1. मैं परमेश्वर में सम्पूर्ण हूँ

  • कुलुस्सियों 2:10
    "
    और उसी में स्थित होकर तुम परिपूर्ण बने हो। वह हर शासक और अधिकारी का शिरोमणि है।"

  1. परमेश्वर चाहते हैं मैं सब वस्तुएं में समृद्ध बनूं

  • 3 यूहन्ना 1:2
    "
    हे मेरे प्रिय मित्र, मैं प्रार्थना करता हूँ कि तू जैसे आध्यात्मिक रूप से उन्नति कर रहा है, वैसे ही सब प्रकार से उन्नति करता रह और स्वास्थ्य का आनन्द उठाता रह।"

  1. मेरा कल मुझे परिभाषित नहीं करता

  • यशायाह 43:18-19
    "
    सो उन बातों को याद मत करो जो प्रारम्भ में घटी थीं। उन बातों को मत सोचो जो कभी बहुत पहले घटी थीं।"

  1. परमेश्वर मेरे कदमों को सथिर करता है

  • भजन संहिता 40:2
    "
    यहोवा ने मुझे विनाश के गर्त से उबारा। उसने मुझे दलदली गर्त से उठाया, और उसने मुझे चट्टान पर बैठाया। उसने ही मेरे कदमों को टिकाया।"

  1. मैं विश्वास में चलता हूँ

  • 2 कुरिन्थियों 5:7
    "
    क्योंकि हम विश्वास के सहारे जीते हैं। बस आँखों देखी के सहारे नहीं।"

  1. परमेश्वर ने मुझे चंगा कर दिया है

  • यिर्मयाह 17:14
    "
    हे यहोवा, यदि तू मुझे स्वस्थ करता है, मैं सचमुच स्वस्थ हो जाऊँगा। मेरी रक्षा कर, और मेरी सचमुच रक्षा हो जायेगी। हे यहोवा, मैं तेरी स्तुति करता हूँ।"

  1. मेरे लिए कुछ भी असम्भव नहीं है

  • मत्ती 17:20
    "
    यीशु ने उन्हें बताया, 'क्योंकि तुममें विश्वास की कमी है। मैं तुमसे सत्य कहता हूँ, यदि तुममें राई के बीज जितना भी विश्वास हो तो तुम इस पहाड़ से कह सकते होयहाँ से हट कर वहाँ चला जाऔर वह चला जायेगा। तुम्हारे लिये असम्भव कुछ भी नहीं होगा।'"

  1. मैंने परमेश्वर में जीवन पाया है

  • नीतिवचन 8:35
    "
    क्योंकि जो मुझको पा लेता वही जीवन पाता और वह यहोवा का अनुग्रह पाता है।"

  1. मैं हार नहीं मानूंगा

  • भजन संहिता 31:7
    "
    हे यहोवा, तेरी करुणा मुझको अति आनन्दित करती है। तूने मेरे दु:खों को देख लिया और तू मेरे पीड़ाओं के विषय में जानता है।"

  1. मैं बलवंत और साहसी हूँ

  • यहोशू 1:9
    "
    याद रखो, कि मैंने तुम्हें दृढ़ और साहसी बने रहने का आदेश दिया था। इसलिए कभी भयभीत होओ, क्योंकि तुम्हारा परमेश्वर यहोवा तुम्हारे साथ सभी जगह रहेगा, जहाँ तुम जाओगे।"

  1. मेरी आत्मा केवल परमेश्वर में प्रतीक्षा करती है

  • भजन संहिता 62:5-7
    "
    मैं यहोवा की बाट धीरज के साथ जोहता हूँ। बस परमेश्वर ही अपने उद्धार के लिए मेरी आशा है। परमेश्वर मेरा गढ़ है। परमेश्वर मुझको बचाता है। ऊँचे पर्वत में परमेश्वर मेरा सुरक्षा स्थान है। महिमा और विजय, मुझे परमेश्वर से मिलती है। वह मेरा सुदृढ़ गढ़ है। परमेश्वर मेरा सुरक्षा स्थल है।"

  1. परमेश्वर ने मुझे चुना है

  • इफिसियों 1:4
    "
    संसार की रचना से पहले ही परमेश्वर ने हमें, जो मसीह में स्थित हैं, अपने सामने पवित्र और निर्दोष बनने के लिए चुना।"

  1. मुझे परमेश्वर ने क्षमा कर दिया है

  • इफिसियों 1:7
    "
    उसकी बलिदानी मृत्यु के द्वारा अब हम अपने पापों से छुटकारे का आनन्द ले रहे हैं। उसके सम्पन्न अनुग्रह के कारण हमें हमारे पापों की क्षमा मिलती है। अपने उसी प्रेम के अनुसार जिसे वह मसीह के द्वारा हम पर प्रकट करना चाहता था।"

  1. परमेश्वर मेरी आत्मा को शांत करता है

  • फिलिप्पियों 4:7
    "
    इसी से परमेश्वर की ओर से मिलने वाली शांति, जो समझ से परे है तुम्हारे हृदय और तुम्हारी बुद्धि को मसीह यीशु में सुरक्षित बनाये रखेगी।"

  1. परमेश्वर ने मेरे लिए महान योजना बनाई है

  • यिर्मयाह 29:11
    "
    मैं यह इसलिये कहता हूँ क्योंकि मैं उन अपनी योजनाओं को जानता हूँ जो तुम्हारे लिये हैं। यह सन्देश यहोवा का है। 'तुम्हारे लिये मेरी अच्छी योजनाएं हैं। मैं तुम्हें चोट पहुँचाने की योजना नहीं बना रहा हूँ। मैं तुम्हें आशा और उज्जवल भविष्य देने की योजना बना रहा हूँ।'"

  1. परमेश्वर हमेशा मेरा मार्गदर्शन करेंगे

  • यशायाह 58:11
    "
    यहोवा सदा तुम्हारी अगुवाई करेगा। मरूस्थल में भी वह तेरे मन की प्यास बुझायेगा। यहोवा तेरी हड्डियों को मज़बूत बनायेगा। तू एक ऐसे बाग़ के समान होगा जिसमें पानी की बहुतायत है। तू एक ऐसे झरने के समान होगा जिसमें सदा पानी रहता है।"

  1. परमेश्वर की दया मुझे कभी नहीं त्यागेगी

  • यशायाह 54:10
    "
    यहोवा कहता है, 'चाहे पर्वत लुप्त हो जाये और ये पहाड़ियाँ रेत में बदल जायें, किन्तु मेरी करूणा तुझे कभी भी नहीं त्यागेगी। मैं तुझसे मेल करूँगा और उस मेल का कभी अन्त होगा।' यहोवा तुझ पर करूणा दिखाता है और उसी यहोवा ने ये बातें बतायी हैं।"

  1. मैं लज्जित नहीं होऊंगा

  • यशायाह 54:4
    "
    तू भयभीत मत हो, तू लज्जित नहीं होगी। अपना मन मत हार क्योंकि तुझे अपमानित नहीं होना होगा। जब तू जवान थी, तू लज्जित हुई थी किन्तु उस लज्जा को अब तू भूलेगी।"

  1. परमेश्वर ने मुझे जीवन का उपहार दिया है

  • सभोपदेशक 3:12-13
    "
    मैंने देखा है कि लोगों के लिये सबसे उत्तम बात यह है कि वे प्रयत्न करते रहें और जब तक जीवित रहें आनन्द करते रहें। परमेश्वर चाहता है कि हर व्यक्ति खाये पीये और अपने कर्म का आनन्द लेता रहे। ये बातें परमेश्वर की ओर से प्राप्त उपहार हैं।"

  1. मैं हर वस्तु में सुन्दरता देखता हूँ

  • सभोपदेशक 3:11
    "
    अपने संसार के बारे में सोचने के लिये परमेश्वर ने हमें क्षमता प्रदान की है। परन्तु परमेश्वर जो करता है, उन बातों को पूरी तरह से हम कभी नहीं समझ सकते। फिर भी परमेश्वर हर बात, उचित और उपयुक्त समय पर करता है।"

  1. मैं विश्वास में चलता हूँ

  • 2 कुरिन्थियों 5:7
    "
    क्योंकि हम विश्वास के सहारे जीते हैं। बस आँखों देखी के सहारे नहीं।"

  1. मेरे लिए कुछ भी असम्भव नहीं है

  • मत्ती 17:20
    "
    यीशु ने उन्हें बताया, 'यदि तुममें राई के बीज जितना भी विश्वास हो तो तुम इस पहाड़ से कह सकते होयहाँ से हट कर वहाँ चला जाऔर वह चला जायेगा। तुम्हारे लिये असम्भव कुछ भी नहीं होगा।'"

  1. मैं हार नहीं मानूंगा

  • भजन संहिता 31:7
    "
    हे यहोवा, तेरी करुणा मुझको अति आनन्दित करती है। तूने मेरे दु:खों को देख लिया और तू मेरे पीड़ाओं के विषय में जानता है।"

  1. परमेश्वर हमेशां मुझे बचाता है

  • भजन संहिता 55:16
    "
    मैं तो सहायता के लिए परमेश्वर को पुकारुँगा। यहोवा उसका उत्तर मुझे देगा।